स्वतंत्रता संग्राम के कलमवीर सिपाही थे गणेश शंकर विद्यार्थी – अध्यक्ष विवेक मिश्रा
भारतीय पत्रकारिता के उस स्वर्ण युग के प्रतीक हैं, जब कलम सत्ता से टकराने का साहस रखती थी छब्बीस अक्टूबर 1880 में इलाहाबाद में जन्मे पत्रकार पुरोधा की जयंती के अवसर पर प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन ने अध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग सैकड़ों पत्रकारों ने जिले के विद्यार्थी चौराहे पहुंचकर माल्यार्पण किया और पत्रकार साथियों के साथ राहगीरों में मिठाई वितरण कर धूमधाम से मनाया गया।

एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज फतेहपुर
फतेहपुर पत्रकार पुरोधा गणेश संकर विद्यार्थी जी के जयंती के अवसर पर प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन ने जयंती मनाया और उनके जीवन में प्रकाश डालकर उनके पदचिन्हों पर अमल करने का वादा लिया पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी जी वे न केवल ‘प्रताप’ समाचार पत्र के संपादक थे, बल्कि एक क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी और मानवीय आदर्शों के पुजारी भी थे। प्रारंभिक जीवन
26 अक्टूबर 1890 को इलाहाबाद के अतरसुइया मोहल्ले में जन्मे गणेश शंकर विद्यार्थी ने अपनी शिक्षा कानपुर और इलाहाबाद में प्राप्त की।

बाल्यकाल से ही उनमें लेखन और समाजसेवा की प्रवृत्ति थी। नौकरी के बजाय उन्होंने पत्रकारिता को जनजागरण का साधन बनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष विवेक मिश्रा के साथ महामंत्री लोकेंद्र सिंह संरक्षक सदस्य में त्यागी जी रजोल दीक्षित के साथ अधिवक्ता संदीप त्रिपाठी , अनुज दीक्षित ,उपाध्यक्ष अज़रा न्यूज के संपादक ज़र्रेयाब खान, मीडिया प्रभारी परमानंद पांडेय, शुभम मिश्रा, शनि गोस्वामी मनीष यादव के साथ एसोसिएशन के सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे। वही इस अवसर पर हमारे बीच के साथी दिलीप सैनी के बारे में भी गहन चर्चा की गयी

