अमावस्या पर ओमघाट में हुई गंगा आरती, भक्तों ने किया दीपदान

       अमावस्या पर ओमघाट में हुई गंगा आरती, भक्तों ने किया दीपदान l

 ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला गंगा समिति,नमामि गंगे एव गंगा बचाओ सेवा समिति द्वारा अमावस्या पर ओमघाट में गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें गंगा घाट की सफाई कर स्वच्छता का संकल्प लिया गया। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल द्वारा आयोजित गंगा आरती में भक्तों ने दीपदान किया। गंगा आरती में महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रमोद त्रिपाठी ने कहा कि गंगा नदी को गंदा न करें । भाजपा के प्रांतीय कार्यसमिति के सदस्य राम प्रताप सिंह गौतम ने कहा कि हम सबको मिलकर गंगा को अविरल , निर्मल बनाए रखना होगा । अंत में गायत्री परिवार के राजदीश यादव ने गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे गंगा भक्तों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर गायत्री परिवार के गिरधारी लाल गुप्ता रामस्वरूप गुप्ता, वीरेंद्र साहू , सुरेंद्र पाठक, जितेन्द्र सिंह परिहार, लाल सिंह, लक्ष्मी सिंह, ऊषा अवस्थी, प्रतिभा यादव, मधु सिंह, आशा त्रिपाठी, नीलम, पुष्पा गुप्ता, सत्यवती, राजू, प्रांशु रस्तोगी, गोविंद कुमार , ओम गुप्ता अनुज गुप्ता, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *