मलवा थाना की साहिली चौकी क्षेत्र में खुलेआम बिक रहा गांजा, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी!
साहिली चौकी से कुछ कदम दूर ही बेचा जा रहा है गांजा
भांग की आड़ में चल रहा अवैध धंधा : दुकान पर गांजा और चिप्पड़ की बिक्री
प्रशासन की मिली भगत से धड़ल्ले से बेखौफ़ बिक रहा है गांजा
फतेहपुर- जनपद के मलवा थाना की साहिली चौकी क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां भांग की दुकान की आड़ में गांजा और चिप्पड़ की अवैध बिक्री धड़ल्ले से चल रही है। इस गतिविधि से क्षेत्र के युवा नशे के आदी बनते जा रहे हैं।
स्थानीय पुलिस इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रहे हैं। यह स्थिति सरकार की युवा कल्याण नीतियों के विपरीत है। सरकार जहां युवाओं को रोजगार के अवसर देने की कोशिश कर रही है, वहीं यह अवैध धंधा उनके भविष्य को खतरे में डाल रहा है।
मलवा थाना क्षेत्र की साहिली चौकी से कुछ कदम की दुरी में ऑन रोड में धड़ल्ले से भांग की आड़ में सरकारी भांग की अनुबंधित दुकान से गांजा बेचा जा रहा है। बड़ी तेजी से युवा पीढ़ी और स्कूली वर्ग नशे का आदी हो रहा है। कुछ भांग के दुकानदार निजी आर्थिक लाभ के लिए नई पीढ़ी की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। थानाक्षेत्र के बाजारों में खुले भांग के ठेके में भांग के अलावा खुलेआम गांजा बेचा और पिलाया जा रहा है। इन दुकानों पर बाकायदा दिन भर महफिल सजाकर चिलम व सिगरेट में गांजा डाल धड़ल्ले से धुंआ उड़ाकर नशे का आदी बनाया जा रहा है।
बेरोजगार नवयुवक नशे की लत पूरा करने के लिए अपने घरों के अलावा बाजारों में छोटी मोटी चोरी करने से भी नहीं हिचक रहे। इन भांग दुकानों के अलावा भी पुलिस की जानकारी में कई जगह असरदार लोगों की छत्रछाया में गांजे की पुड़िया बेची जा रही है। गांजा बिकवाने वाले पुलिसकर्मियों की मुट्ठी गर्म करते है। यही वजह है कि पुलिस इस पर शिकंजा नहीं कस रही है। समाज की युवा पीढ़ी गांजे की लती होने के कारण दिन प्रतिदिन अपराध की ओर बढ़ रही है।जनपद में ऐसे कई जगहों पर गांजे के ब्रिकी जोरों पर होने की बात सामने आ रही है!