एबीवीपी के फतेहपुर जिले की गाजीपुर नगर इकाई का हुआ पुनर्गठन

     एबीवीपी के फतेहपुर जिले की गाजीपुर नगर इकाई का हुआ पुनर्गठन

मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फतेहपुर जिले की गाजीपुर नगर इकाई का पुनर्गठन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती वह विवेकानंद जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर हुआ। जिसमें शान खान नगर अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ज्ञान स्वरूप ,मनोज सिंह परिहार,संदीप सिंह,बृजेंद्र सर,नगर मंत्री शिवा अग्निहोत्री,सह मंत्री हरिओम चौरसिया,हिमांशु गुप्ता,आशीष तिवारी,अमर पाल,प्रेम द्विवेदी, सोशल मीडिया राज दीक्षित सत्यम,SFD जितेंद्र शिवहरे, सह SFD,शीलू देवी, राष्ट्रीय कला मंच,आरती देवी,
प्रिंस,आयुष,दीपांशु,हेमंत,अभिषेक गौरव,शनि,शिवम्,प्रिंससिंह,प्रभात,अनुपम,सुमित,निखिल,अमित,विक्षत,शिवम् यादव,यारेलाल,विनय को कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी मिली ।
नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने कहा कि वह अपना कार्य अपनी कर्तव्य निष्ठता के साथ पूर्ण करेंगे एवं मिले हुए दायित्व का सकुशल निर्वहन करेंगे।
जिसमे चुनाव अधिकारी के रूप ABVP जिला संयोजक अक्षय जयहिंद उपस्थित रहे।जानकारी होते ही आम जनमानस में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *