गाजीपुर, एसओजी व इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त कार्रवाई, एक गिरफ्तार

    पैंतालीस लाख का गांजा बरामद, एक गिरफ्तार
गाजीपुर, एसओजी व इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त कार्रवाई
फोटो परिचय-  पुलिस टीम की गिरफ्त में गांजा तस्कर।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर– गाजीपुर थाना पुलिस, एसओजी व इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीमों ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 92.06 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया। पुलिस टीम ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष गाजीपुर पुलिस व एसओजी व इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीमों ने 13/14 जनवरी की रात्रि को चेकिंग के दौरान ईको वैन सवार राजेश महरा पुत्र लल्लू प्रसाद महरा निवासी ग्राम खांडा थाना अनूपपुर जनपद अनूपपुर मध्य प्रदेश को 92.06 किग्रा कीमत लगभग पैंतालीस लाख रूप्ए के अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 06/2026, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया। एक अन्य अभियुक्त प्रकाश नापित उर्फ बड़कू पुत्र रामदीन नापित निवासी रामपुर थाना आमलई जनपद शहडोल मध्य प्रदेश मौके से फरार हो गया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में गाजीपुर थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव, इंटेलीजेंस विंग प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद मिश्र अपनी-अपनी टीमों के साथ शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *