जयंती पर निकाली सद्भावना अखण्ड सरदार पटेल रथ यात्रा
जयंती पर निकाली सद्भावना अखण्ड सरदार पटेल रथ यात्रा
जयंती पर निकाली सद्भावना अखण्ड सरदार पटेल रथ यात्रा
– पटेलनगर चौराहे पर लगी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
फोटो परिचय- सद्भावना अखण्ड सरदार पटेल रथ यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते अतिथि। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वी जयंती के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह के नेतृत्व में फतेहपुर से लखनऊ सद्भावना अखण्ड सरदार पटेल रथ यात्रा का प्रारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ अशोक पटेल, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, डॉ बाबू लाल, प्रभुदत्त दीक्षित, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष राजकुमारी लोधी व भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल शामिल रहे। मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से सर्वप्रथम पटेल नगर चौराहा स्थित प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए तत्पश्चात अपने उद्बोधन में जनसेवक राजेश सिंह ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल प्रशासनिक शैक्षणिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए आधुनिक प्रशासन आईएएस जैसे संगठन का गठन किया था। जिन्होंने इस देश को प्रशासनिक गतिशीलता को बनाए रखा। विधायक विकास गुप्ता ने लौह पुरुष के कृतित्व व्यक्तित्व पर विस्तृत विचार व्यक्त किया। कहा कि आज हम भारत को अखंड भारत के रूप में जो देख रहे हैं निश्चित ही लौह पुरुष जी के कृतित्व का ही एक अंग है। पूर्व सांसद डॉ अशोक पटेल ने कहा कि सरदार पटेल जी के सपनों का भारत बनने की ओर अग्रसर हैं। राजकुमारी लोधी ने कहा कि आज हम मातृशक्ति को जो सम्मान मिला है उसमें मूल में भूमिका लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की ही है। तत्पश्चात लगभग आधा सैकड़ चार पहिया वाहन एवं पांच बसों द्वारा निकल रही रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से प्रस्थान कराया। यात्रा में जनसेवक राजेश सिंह, आचार्य कमलेश योगी, बाबा रामसनेही, कैप्टन राजेश द्विवेदी, डॉ. पीके सिंह, जयकरण सिंह पटेल, सुमन वर्मा, महेंद्र सिंह आदि रहे।