उरई में अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार
बुलडोजर कार्रवाई से खाली हुई सरकारी जमीन
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — उरई नगर में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सोमवार को सख्त रुख अपनाते हुए व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिलाधिकारी के आदेश पर कोतवाली उरई क्षेत्र में अंबेडकर चौराहे से मंशापूर्ण हनुमान मंदिर तक फैले अतिक्रमणों को हटाया गया।

अचानक शुरू हुई कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन ने पहले ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर स्वेच्छा से कब्जा हटाने का अवसर दिया था, लेकिन समयसीमा समाप्त होने के बाद भी अतिक्रमण बने रहने पर बुलडोजर कार्रवाई की गई।
जेसीबी मशीनों की सहायता से सड़क किनारे और सरकारी भूमि पर बने अवैध निर्माणों को गिराया गया। अभियान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
प्रशासन ने दो टूक कहा कि सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और यातायात को सुचारु रखने के लिए आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।