आज से शुरू होगी ज्वार-बाजरा की सरकारी खरीद
– न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ज्वार-बाजारा खरीदेगी सरकार
– जिले भर में खोले गए कुल 06 सरकारी खरीद केन्द्र
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ज्वार-बाजरा खरीद का निर्णय लिया है। इसके लिए जिले में तीन बाजरा एवं तीन केन्द्र ज्वार के लिए विभाग द्वारा बनाए गए हैं। यह खरीद केंद्र एक अक्टूबर यानि आज से खुल जाएंगे, जहां पर किसान अपना ज्वार-बाजरा बेच सकेंगे। जिले में इसके लिए कुल 06 खरीद केंद्र खोले गए हैं।
खरीफ की फसल में बाजरा एवं ज्वार एक प्रमुख उत्पाद है और बड़ी संख्या में किसान इसकी खेती करते हैं। आमतौर पर अक्टूबर में इसकी कटाई शुरू हो जाती है। अभी फसल खेतों में पक रही है। सरकार ने खरीद करने का निर्णय लिया है और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाए, इसके लिए खरीद केंद्र खोले गए हैं। खास बात यह है कि यह खरीद केंद्र एक अक्टूबर से काम करना शुरू कर देंगे। इसके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है तथा कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है। हालांकि पिछले दिनों हुई बरसात के चलते इस साल बाजरा की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। जिससे पैदावार कम होने की आशंका भी बनी हुई है लेकिन सरकार की ओर से खरीद की पूरी तैयारी कर ली गई। जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले में अन्य स्थानों पर भी खरीद केंद्र खोले गए हैं। जहां सरकार की ओर से निर्धारित किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरा की खरीद की जाएगी। खाद्य विपणन विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खरीद की सभी तैयारियां पूरी है और निश्चित तारीख पर खरीद केंद्र खुल जाएंगे।
इनसेट-
2625 रुपये है बाजरा का खरीद मूल्य
सरकार की ओर से बाजरा की सरकारी खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर दिया गया है। इसके हिसाब से 2625 रुपए प्रति कुंतल की दर से बाजरा की खरीद की जाएगी। वहीं ज्वार में दो समर्थन मूल्य रखा गया है। पहला हाईब्रिड किस्म के ज्वार का समर्थन मूल्य 3371 रुपये प्रति कुंतल एवं मालदंडी का 3421 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।
इनसेट-
एक नवंबर से होगी धान की खरीद
धान की भी सरकारी खरीद की जाती है। इसके न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा भी सरकार करती है। सरकार की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में सरकारी खरीद केन्द्रों पर धान की खरीद एक नवंबर से शुरू होने की सम्भावना है। इसके लिए खरीद केंद्र खोले जाएंगे उनके स्थान का चयन भी कर लिया गया है।