ग्रापए ने गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
– राहगीरों को लड्डू वितरित कर मुंह कराया मीठा
फोटो परिचय- गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते पत्रकार।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। पत्रकार पुरोधा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती पर जनपद के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन के जिला इकाई व नगर कमेटी के पदाधिकारियों ने विद्यार्थी चौराहा पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। वहीं संगठन के लोगों ने जयंती के अवसर पर राहगीरों को लड्डू वितरित कर मुंह मीठा कराया तत्पश्चात जनपद कार्यालय रुद्र सदन सथरियांव मार्ग खंभापुर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें उन्हें याद करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। सभी पदाधिकारी एवं पत्रकार बंधुओं ने उनके नियमों पर चलने की प्रेरणा ली। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत सिंह, जिला अध्यक्ष कुमुद तिवारी, वरिष्ठ महामंत्री सुजान सिंह गौतम, महामंत्री सुशील त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष महेश त्रिपाठी, खागा तहसील अध्यक्ष सुनील दत्त तिवारी, मो. मोईन, नगर कमेटी के अध्यक्ष आशीष सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष विमलेश कुमार गुप्ता, अखिलेश सिंह, महामंत्री प्रवीण कुमार, वरिष्ठ महामंत्री मनोज कुमार शुक्ला, वरिष्ठ मंत्री नितीश शुक्ला, संगठन मंत्री अमित कुमार, कोषाध्यक्ष शुभम सिंह, महामंत्री ऋषभ पांडेय, प्रचार मंत्री शिवकुमार, जिला मंत्री त्रिवेणी मिश्रा, अवनीश श्रीवास्तव, संदीप कुमार, रोहित अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहे।