कुरारा में चेयरमैन आशा रानी कबीर द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का भव्य एवं सफल आयोजन

        कुरारा में चेयरमैन आशा रानी कबीर द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का भव्य एवं सफल आयोजन

संदीप धुरिया अज़रा न्यूज़ हमीरपुर– कुरारा-नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन आशा रानी कबीर की अगुवाई में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत लाभदायक साबित हुआ। जनसेवा को समर्पित इस पहल में बड़ी संख्या में ग्रामीण, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा शामिल हुए। शिविर में आए लोगों का पंजीकरण कर विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों की टीम ने विभिन्न नेत्र रोगों की विस्तृत जांच की, जिनमें मोतियाबिंद, आंखों की धुंधलाहट, दृष्टिदोष, एलर्जी, आंखों में जलन, कमजोरी तथा अन्य रोग सम्मिलित थे।

जांच के दौरान कई लोगों में मोतियाबिंद जैसी गंभीर समस्याएं सामने आईं, जिनके लिए उन्हें तुरंत आगे की चिकित्सकीय प्रक्रिया हेतु पंजीकृत किया गया। शिविर में आवश्यकता अनुसार मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ, आंखों के चश्मे वितरित किए गए तथा जिन मरीजों को ऑपरेशन की जरूरत थी, उनके लिए तुरंत निःशुल्क सर्जरी सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई।

चेयरमैन आशा रानी कबीर ने स्वयं शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि नेत्र स्वास्थ्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और नगर पंचायत द्वारा समय-समय पर ऐसे जनहित के कार्यक्रम जारी रहेंगे। शिविर में उपस्थित लोगों ने इस सफल आयोजन के लिए चेयरमैन का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण व नगर क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत सहायक साबित होते हैं।

समग्र रूप से यह निःशुल्क नेत्र शिविर कुरारा व क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत और जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *