मुश्ताक आब्दी की शादी की पच्चीसवीं सालगिरह पर लखनऊ में भव्य जश्न
– उमड़ी सियासी व सामाजिक हस्तियों की भीड़
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ लखनऊ — बसपा के पूर्व राज्य मंत्री इंतेज़ार आब्दी उर्फ बाबी के बड़े भाई मुश्ताक आब्दी की शादी की पच्चीसवीं सालगिरह (सिल्वर जुबली) के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ठाकुरगंज स्थित ज़हेरा कॉलोनी में आब्दी के सेलिब्रेशन मैरिज हाल में बड़े ही धूमधाम और शानो-शौकत के साथ मनाया गया।

सिल्वर जुबली पार्टी में विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गजों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य लोगों ने शिरकत कर आब्दी परिवार को मुबारकबाद पेश की तथा मुश्ताक आब्दी और उनके परिवार के लिए लंबी उम्र व खुशहाल जीवन की दुआएं कीं। आयोजन में हजारों लोगों ने भाग लिया और पारंपरिक लखनऊव्वा व्यंजनों का आनंद उठाया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी तथा ग्राम पंचायत बहेरा सादात के पूर्व प्रधान ताज आब्दी ने अपने परिवार सहित कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुश्ताक आब्दी को शादी की 25वीं सालगिरह की मुबारकबाद दी और उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
बसपा के पूर्व राज्य मंत्री इंतेज़ार आब्दी के समर्थकों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरे आब्दी परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन पर पूर्व राज्य मंत्री इंतेज़ार आब्दी एवं उनके बड़े भाई इश्तियाक आब्दी उर्फ राजू ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।