पेंशनर दिवस का भव्य आयोजन, पेंशनरों को बताया जनपद की धरोहर

        पेंशनर दिवस का भव्य आयोजन, पेंशनरों को बताया जनपद की धरोहर

दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन— जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में पेंशनर दिवस का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार भी उपस्थित रहे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त पेंशनरों की समस्याओं को गंभीरता से सुनना तथा उनका त्वरित व प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करना रहा।

पेंशनर दिवस के अवसर पर शिक्षक पेंशन यूनियन, राज्य कर्मचारी पेंशनर्स यूनियन, पुलिस पेंशनर्स यूनियन, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति सहित जनपद की सभी पेंशनर्स यूनियनों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की और पेंशनरों से जुड़ी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने प्रस्तुत सभी प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेंशन से संबंधित मामलों का निस्तारण संवेदनशीलता, सम्मान और समयबद्धता के साथ किया जाए, ताकि सेवानिवृत्त कार्मिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने 95 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पेंशनरों को शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। उन्होंने पेंशनरों को संबोधित करते हुए कहा कि “आप सभी जनपद की धरोहर हैं। आपके अनुभव और मार्गदर्शन से प्रशासन को निरंतर दिशा मिलती है। आप स्वस्थ रहें और आगे भी हम सभी का मार्गदर्शन करते रहें।” इस अवसर पर पेंशनरों में विशेष उत्साह और भावनात्मक जुड़ाव देखने को मिला।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री के.के. सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री संजय कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री अवनीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट उरई श्री राजेश कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री नेहा व्याडयाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के. भिटौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित जनपद के समस्त आहरण-वितरण अधिकारी, कार्यालयाध्यक्ष तथा कोषागार कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *