राशन कार्डधारकों को जबरन थमाया जा रहा किराने का सामान

लीजिए मुफ्त अनाज, दीजिए साबुन-चाय के दाम
– राशन कार्डधारकों को जबरन थमाया जा रहा किराने का सामान
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ बिंदकी, फतेहपुर। प्रधानमंत्री मुफ्त गरीब अनाज योजना का गेहूं और चावल लेने पहुंच रहे राशन कार्डधारकों को जबरन किराने का सामान भी थमाया जा रहा है। ना नुकर करने पर कार्डधारक को अनाज देने से साफ मना किया जा रहा है, जबकि यह व्यवस्था स्वेच्छा पर आधारित है। बाकायदा आपूर्ति विभाग ने इस बारे में हिदायत भी दे रखी है। इसके बावजूद कोटेदारों की मनमानी पर लगाम नहीं लग पा रही है।
कोरोना काल से सरकारी राशन की दुकानों से अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के कार्ड पर मुफ्त अनाज मुहैया कराया जा रहा है। तहसील क्षेत्र में मौजूदा वक्त गेहूं और चावल की उपलब्धता कराई जा रही है। कोटेदारों के आर्थिक स्तर को सुधारने के लिए सरकार ने राशन की दुकानों से किराना की सामग्री उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था पिछले साल से कर रखी है। इस व्यवस्था के पालन में साफ तौर पर कहा गया है कि संबंधित कोटेदार, इस सामान की खपत के लिए कार्ड धारकों पर जोर जबरदस्ती नहीं करेंगे, लेकिन यही सब देखने को मिल रहा है। कोटेदार अनाज के साथ 100 का सामान दे रहे हैं। जिसमें वाशिंग पाउडर, साबुन की टिकिया, चाय की पत्ती, सब्जी मसाला की पुड़िया शामिल है। हाल यह है कि कार्ड धारक के मना करने पर भी उसे किराने का सामान लेने को बाद किया जा रहा है। जो सामान लेने से मना कर रहा है। उसे बैरंग वापस किया जा रहा है।


इनसेट-
कार्ड पर कमीशन बना वजह
बिंदकी, फतेहपुर। सरकारी राशन की दुकानों से जो सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। उसमें कोटेदार को प्रति कार्ड 31.50 पैसे का कमीशन मिल रहा है। किराना स्टोर चलाने वाले मनोज सिंह का कहना है कि जो 70 कीमत का वाशिंग पाउडर उपलब्ध कराया जा रहा है। बाजार में वह देखने को नहीं मिल रहा है। जाहिर सी बात है कि अभी उक्त प्रोडक्ट की मार्केट वैल्यू कम है लेकिन कार्डधारक ज्यादा दाम देने को मजबूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *