सुशासन विभाग ने धर्मेंद्र सिंह जनसेवक को किया सम्मानित
फोटो परिचय- धर्मेंद्र सिंह जनसेवक को सम्मानित करते अतिथि।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। सुशासन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में सामाजिक कार्यों को लेकर प्रदेश स्तर में कार्य कर रहे लोगो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश की तमाम विभूतियों के साथ ही जनपद निवासी धर्मेंद्र सिंह जनसेवक को भी सम्मानित किया गया। राजधानी लखनऊ में सुशासन विभाग के संयोजक एव पूर्व डीजीपी सूर्य कुमार शुक्ला की अगुवाई में प्रदेश में सुशासन बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रहे। कार्यक्रम के दौरान जनपद के बजरंग दल के जिला सहसंयोजक एवं सामाजिक कार्याे में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाले जनपद निवासी धर्मेंद्र सिंह जनसेवक को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा अंग वस्त्र भेंटकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक ओम प्रकाश, प्रदेश संयोजक सुशासन विभाग भाजपा पूर्व आईपीएस राजेश राय पूर्व, डीआईजी एसएन राय समेत वरिष्ठ अधिकारी समेत अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम से सम्मानित होने वाले धर्मेंद्र सिंह जनसेवक ने बताया कि उनके द्वारा जनपद के लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने व लाभ दिलाने के लिये कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप वास्तविक पात्रों तक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये लगातार प्रयास किया जाता है। सममानित किए जाने पर उन्होंने सुशासन विभाग के पदाधिकारियों का आभार जताया।