बसंत कॉलोनी में गेस्ट हाउस बना अवैध गतिविधियों का अड्डा
– मुहल्लेवासियों ने डीएम को सौंपा पत्र, कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के अरबपुर बसंत कॉलोनी में स्थित एक गेस्ट हाउस अवैध गतिविधियों और अराजकता का केंद्र बन गया है। 2481/2 तालाबी नंबर में संचालित इस गेस्ट हाउस को बिना किसी वैध अनुमति के स्कूल में बदल दिया गया। मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई। जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंपते हुए एक सप्ताह में आख्या मांगी है।
नेहरू मैरिज लॉन अवैध रूप से सरकारी भूमि पर बनाया गया है, जिसका कोई बैनामा नहीं है, फिर भी कई बीघा ज़मीन पर इस मैरिज लॉन को खड़ा कर दिया गया, जो साफ तौर पर भू-माफिया और प्रशासन की मिलीभगत की ओर इशारा करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रिहायशी क्षेत्र में बने इस गेस्ट हाउस में खुलेआम मटन-चिकन और शराब परोसी जाती है। नशे में धुत लोग रोजाना हंगामा और झगड़ा करते हैं। इस कारण क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि यह स्थान अपराधियों की शरणस्थली बन चुका है, जहां संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इतना ही नहीं, मैरिज लॉन के पास एक स्कूल भी संचालित हो रहा है, जिसमें मान्यता से अधिक कक्षाएं चलाई जा रही हैं, जो शिक्षा विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाता है। हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों ने मिलकर डीएम को शिकायती पत्र सौंपा है और मांग की है कि इस अवैध निर्माण व अराजक गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने मामले में जांच बैठा दी है।
बसंत कॉलोनी में गेस्ट हाउस बना अवैध गतिविधियों का अड्डा
