ग्वालियर। Gwalior के जी आर मेडिकल कॉलेज में कोविड से निपटने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कॉलेज प्रशासन ने वायरोलॉजिकल लैब को फिर से एक्टिव करते हुए कोविड टेस्ट की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जीआरएमसी के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए मेडिकल स्टाफ पूरी तरह तैयार है। हमने पहले ही ऐसे हालातों से निपटने के लिए स्टाफ को ट्रेनिंग दी हुई है। फिलहाल शासन से किसी प्रकार की नई गाइडलाइन प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन एहतियात के तौर पर सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। गाइडलाइन आने पर उसी अनुसार और कदम उठाए जाएंगे।’
Chief Minister Bhajan Lal Sharma ने शिव महापुराण कथा का किया श्रवण
डॉ धाकड़ ने कहा किहमारी लैब पूरी तरह तैयार है और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल परीक्षण की सुविधा उपलब्ध है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पिछली बार जैसी भयावह स्थिति फिर से न हो।’
1200 से अधिक ने गंवाई थी जान
गौरतलब है कि कोविड-19 की शुरुआत को अब लगभग पांच साल होने को है। ग्वालियर में अब तक 67880 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 1,231 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्ष 2021 के अप्रैल, मई और जून माह कोरोना के सबसे खतरनाक दौर के रूप में सामने आए थे।
फिलहाल ग्वालियर में सतर्कता बरती जा रही है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग आम जनता से अपील कर रहा है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और किसी भी लक्षण के दिखने पर तत्काल जांच करवाएं।