हमीरपुर – इंस्टाग्राम मैसेज को लेकर दो पक्षों में मारपीट, छह लोग घायल
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर — सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात इंस्टाग्राम मैसेज को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। ईदगाह के पास हुई इस घटना में दोनों पक्षों से पिता-पुत्रों सहित कुल छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ला निवासी जितेंद्र यादव के पुत्र प्रिंस यादव (18) एवं दिव्यांश यादव (17) का गौरा देवी मोहल्ला निवासी बाबूलाल भुर्जी के पुत्र संदीप (28) और विजय (18) से इंस्टाग्राम पर मैसेज को लेकर विवाद हो गया था। सोशल मीडिया पर शुरू हुई नोकझोंक धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और देर रात आमने-सामने की मारपीट में तब्दील हो गई।
बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर प्रिंस और दिव्यांश कार से गौरा देवी मोहल्ला पहुंचे, जहां दूसरा पक्ष पहले से मौजूद था। इसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। घटना में एक पक्ष से प्रिंस यादव, दिव्यांश यादव और उनके पिता जितेंद्र यादव घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से संदीप, विजय और उनके पिता बाबूलाल भुर्जी को चोटें आई हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है तथा तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

