संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ – हमीरपुर :- साईं कंट्रक्शन कंपनी के मिक्सर प्लांट में दबकर मजदूर की दर्दनाक मौत,
प्लांट के मिक्सर मशीन में काम करते समय मजदूर मिक्सर में गिरा,
मिक्सर प्लांट में गिट्टी – मौरंग सीमेंट के साथ मजदूर भी हुआ मिक्स,
पुलिस ने मजदूर के शरीर के टुकड़ों को निकलवाया बाहर,
मजदूर के मौत की सूचना मिलने पर प्लांट पहुंचे मृतक के परिजन,
मृतक मजदूर बब्बू निषाद कुछेछा इलाके का था रहने वाला,
मामला कुछेछा स्थिति साई कंस्ट्रक्शन प्लांट का।

