हमीरपुर: लोक अदालत प्रचार वैन को महिला न्यायिक अधिकारियों ने दिखाई हरी झंडी
संदीप धुरिया अज़रा न्यूज हमीरपुर – माननीय जनपद न्यायाधीश श्री मनोज कुमार राय की अध्यक्षता में आगामी लोक अदालत (13 दिसंबर 2025) के सफल आयोजन हेतु महिला सम्मान को सर्वोपरि रखने के उद्देश्य से हमीरपुर जजशिप में कार्यरत महिला न्यायिक अधिकारियों द्वारा लोक अदालत प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार वाहन का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को लोक अदालत की कार्यवाही व लाभ के बारे में जागरूक करना है।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि दिनांक 10.12.2025 को पुनः प्रचार वैन दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भेजी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग लोक अदालत के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। प्रचार वाहन न्यायालय परिसर से रवाना होकर बस स्टैंड, कालपी चौराहा, सिटी फॉरेस्ट, जिला अस्पताल, डिग्गी, लक्ष्मीबाई तिराहा, मेरापुर, भिलावां, रमेड़ी तिराहा, दीक्षित स्वीट्स, कोतवाली और चैरादेवी सहित विभिन्न मार्गों पर लोगों को जानकारी प्रदान करता हुआ आगे बढ़ा। इस अवसर पर प्रथम अपर जिला जज श्री उदय वीर सिंह, विशेष न्यायाधीश SC/ST एक्ट श्री रणवीर सिंह, विशेष न्यायाधीश दं.प्र.क्षे. श्री अनिल कुमार खरवार, सिविल जज (सी.डी.) श्रीमती निहारिका जायसवाल, सिविल जज (सी.डी.)/एफटीसी श्रीमती वंदना अग्रवाल, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) श्री अंकित पाल, सिविल जज (जूनियर डिवीजन)/एफटीसी—महिलाओं के विरुद्ध अपराध सुश्री कीर्ति मिश्रा, सिविल जज (जूनियर डिवीजन)/एफटीसी सुश्री शैली शरण एवं अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत श्री प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


