ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांग का खिला चेहरा, दिया धन्यवाद

      जिला पंचायत सदस्य ने दिव्यांग को दिलवाई ट्राई साइकिल
ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांग का खिला चेहरा, दिया धन्यवाद
फोटो परिचय-  दिव्यांग को ट्राई साइकिल भेंट करते जिला पंचायत सदस्य।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर– भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य मंडल प्रभारी अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी लगातार गरीबों, बुजुर्गों व दिव्यांगजनों की सेवा में लगे हैं। ललिपुर ग्राम निवासी रोहित मिश्रा 20 वर्ष की परचून की दुकान है। 80 प्रतिशत दिव्यांग होने के कारण अपना व्यापार ठीक से नहीं कर पा रहे थे। रिंकू लोहारी ने उनको पेंशन कराने के उपरांत इलिम्को द्वारा ट्राई साइकिल दिलाई। ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांग रोहित मिश्रा गदगद होकर धन्यवाद देते हुए कहा कि अब वह अपना व्यापार और अच्छे ढंग से कर पाएंगे और अपना व अपने परिवार का पालन पोषण भी कर पाएंगे।
श्री लोहारी ने बताया कि प्रदेश सरकार में योगीराज चल रहा है। जिसकी वजह से सभी लोग आत्मनिर्भर हो रहे हैं। योगीराज में दिव्यांग व्यक्ति भी अपना व्यवसाय करके आत्मनिर्भर हो रहे हैं। इससे अच्छा रामराज नहीं आएगा। बताया कि उनके जनता दरबार में आए हुए सभी दिव्यांगजन वरिष्ठ जन्म तथा राशन कार्ड आवास शौचालय आज के सभी कार्ड सुचारू रूप से अधिकारियों द्वारा करवाए जाते हैं। रोहित मिश्रा ने लोहारी को धन्यवाद देते हुए योगी मोदी को धन्यवाद दिया। श्री लोहारी ने बताया कि यदि जनपद में किसी भी दिव्यांगजन को उपकरण की आवश्यकता हो तो उनके जनता दर्शन व शहरी आवास कार्यालय आवास विकास में संपर्क करने के उपरांत उनका अतिशीघ्र उपकरण उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *