झूलती विद्युत तारें बन रहीं जानलेवा, विभाग बेपरवाह,अन्य लघु खबरों के साथ
झूलती विद्युत तारें बन रहीं जानलेवा, विभाग बेपरवाह,अन्य लघु खबरों के साथ
आम महोत्सव में प्रतिभाग करें जनपद के किसान
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार, पांच व छह जुलाई को अवध शिल्प ग्राम, अवध विहार योजना, सेक्टर-9 अमर शहीद पथ लखनऊ में आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जनपद के अधिक से अधिक आम उत्पादक कृषक प्रतिभाग करें। उत्कृष्ट उत्पादकों को पुरस्कृत किया जायेगा। बागवान आम बिक्री हेतु अपना स्टाल में आकर्षक पैकिंग में आम का विक्रय कर सकते है। कार्यक्रम का उद्घाटन चार जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रातः दस बजे करेंगे। 04 जुलाई को लखनऊ बाईपास फतेहपुर एवं रोटी चौराहा अमौली से लखनऊ एक बस प्रातः 05.30 बजे जाएगी। 05 जुलाई को लखनऊ बाईपास फतेहपुर एवं राधानगर चौराहा से प्रातः 05.30 बजे बस लखनऊ जाएगी। जनपद के कृषक अपने साधन से अथवा उपरोक्त बसों से आम महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकते है। —————————————– झूलती विद्युत तारें बन रहीं जानलेवा, विभाग बेपरवाह
खागा, फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के किशनपुर पावर हाउस अंतर्गत अहमदगंज तिहार गांव में विद्युत विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। गांव के खेतों से महज आठ फीट की ऊंचाई पर 11,000 वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन झूल रही है, जो किसी भी बड़े हादसे को न्यौता दे रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभाग को इस संबंध में सूचना दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
खेतों में रोजमर्रा की कृषि गतिविधियों के दौरान ग्रामीणों को हर समय जान का खतरा बना रहता है। विशेषकर बरसात और तेज हवाओं के दौरान यह खतरा और भी बढ़ जाता है। ग्रामीण भय और चिंता में हैं कि कब कौन इस झूलती मौत की चपेट में आ जाए। कुछ दिन पूर्व ही खैरई गांव में एक युवक की दर्दनाक मौत 11,000 वोल्ट की तार की चपेट में आने से हो चुकी है। वह हादसा विभाग की इसी तरह की लापरवाही का परिणाम था, जब पेड़ों के बीच से गुजर रही तार ने जान ले ली। बावजूद इसके विभाग ने कोई सबक नहीं लिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग जानबूझकर अनदेखी कर रहा है और किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा है। अगर समय रहते तारों को सही नहीं किया गया, तो भविष्य में और भी दर्दनाक हादसे हो सकते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से झूलती तारों की मरम्मत कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लालकृष्ण निषाद ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारयों को सूचना दी गई कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं अधिशाषी अभियंता विजय कुमार ने बताया कि जेई को मौके पर भेज कर जांच कराई जाएगी। ———————————————- फांसी लगा युवक ने दी जान
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के ग्राम मलाका में 22 वर्षीय युवक ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार मलाका गांव निवासी रामशंकर का पुत्र रत्नेश ने मंगलवार की शाम उस वक्त फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जब घर के सभी लोग खेतों में काम कर रहे थे। शाम को घर वाले जब वापस आये तो कमरे में रत्नेश का फांसी पर लटका शव देख घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने कारण ज्ञात नहीं हो सका। ——————————————- संदिग्ध अवस्था अधेड़ की हालत बिगड़ी मौत
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम महमतपुर में दोस्त के घर के आए 49 वर्षीय अधेड़ की अचानक तबियत खराब होने पर उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार महमतपुर गांव निवासी शिवबाबू कर्नाटक राज्य के जिला बगलकोट में कबाड का काम करता है। वहीं उसकी दोस्ती लक्ष्मण बडीगर पुत्र बिट्टल निवासी लींगापुर थाना बिलादी जिला बगलकोट के साथ हो गयी थी। जब यह लोग घर वापस आ रहे थे तभी इनके पीछे-पीछे लक्ष्मण बडीगर भी आया। मंगलवार की देरशाम तबियत अचानक बिगड जाने पर शिवबाबू अपने अन्य मित्रो के साथ अधेड को सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचा जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेजा दिया। ————————————— सड़क हादसों में अज्ञात महिला समेत तीन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग थाना क्षेत्रांे के अर्न्तगत हुए सड़क हादसो के दौरान 50 वर्षीय अज्ञात महिला समेत तीन लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।