हनुमानगढ़ी के पुजारी का होना चाहिए बहिष्कार: जगदीश
– सपा संस्थापक पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर जताई नाराजगी
फोटो परिचय- मीडिया से रूबरू होते सपा प्रवकता जगदीश सिंह चैहान एडवोकेट।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास द्वारा सपा संस्थापक स्व0 मुलायम सिंह यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी से समाज में बेहद आक्रोश है। ऐसे पुजारी का संत समाज को बहिष्कार करना चाहिए और सबक सिखाना चाहिए।
यह बात बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता जगदीश सिंह चैहान एडवोकेट ने मीडिया से रूबरू होते हुए कही। उन्होने कहा कि हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने सपा संस्थापक स्व0 मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी की है। जो माफी के काबिल भी नहीं है। उन्होने कहा कि संत समाज इस तरह की अभद्र बयानबाजी करें वह शोभा नहीं देता। उन्होने कहा कि ऐसे संतों को समाजवादी पार्टी संत व पुजारी नहीं मानती है। संत समाज से आहवान करते हुए कहा कि अपनी गरिमा को कायम रखने के लिए संत राजूदास का सामूहिक रूप से बहिष्कार करना चाहिए। सपा प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी पुजारी राजूदास की टिप्पणी की निंदा करती है और जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
हनुमानगढ़ी के पुजारी का होना चाहिए बहिष्कार: जगदीश
