हरिजन सफाई कर्मी महिला ने मीडिया के सामने रो रो कर बताया अपना दुःख
👉नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत करने पर नहीं हो रही कार्यवाही
👉 बाकरगंज चौकी के अंतर्गत बेलदरैया क्षेत्र में है गुंडों और दबंगो का आतंक
👉 बेटी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर माँ और भाई को किया जख्मी
👉 सफाई कर्मी दलित महिला का आरोप,,, शिकायत करने पर कई बार भगाई गयी है बाकरगंज चौकी से
👉 दर्ज मुकदमे पर सुलह का दबाव बना रहे दबंग
👉 एक ही प्रकरण में अलग अलग दिनांक पर मुकदमा और एनसीआर दर्ज होने पर भी खौफ नही खा रहे दबंग
ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़
फ़तेहपुर – थाना कोतवाली के अन्तर्गत बाकरगंज बेलदरैया मोहल्ले में किराए पर रहने वाली एक सफायी कर्मी हरिजन महिला ने मीडिया के सामने रो रो कर आरोप लगाया कि स्थानीय दबंगो ने मेरा जीना मुहाल कर दिया है। मेरी नाबालिग लड़की के साथ आये दिन छेड़छाड़ करते है जिसका विरोध व शिकायत करने पर मेरे पास पड़ोस के रहने वाले राज, मोहित, शिवम व उनके साथी मेरे व मेरे बेटे के साथ मारपीट करके लाहलुहान कर दिया और मेरा मोबाइल भी छीन लिया।
जब इसकी शिकायत स्थानीय चौकी में किया गया तो मुझे वहां से भगा दिया जाता है ये कह कर तुम्हारा आये दिन का ये झमेला है
लगभग सात माह से मैं मानसिक परेशानी से मेरा पूरा परिवार गुजर रहा। न्याय के लिए मैंने कई प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन मैं गुंडों व दबंगो से सुरक्षित नही महसूस कर रही हूं।
हालाकि एक नज़र डाला जाए तो सात माह से चल रहे इस प्रकरण में दिनांक 26/7/2024 को धारा 352, 351 (2) के तहत पीड़ित के पक्ष में एफआईआर दर्ज की गई जिसका दबंगों पर कोई असर नहीं पड़ा और वो अपनी बेजा हरकत से बाज़ नही आये और लगातार पीड़ित महिला को परेशान करते रहे।
दोबारा शिकायत करने पर दिनांक 14/10/24 को दोबारा धारा 115 (2) व 352 के अन्तर्गत दबंगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज हो चुकी है। फिर भी पीड़ित महिला राहत नही पा रही।
लेकिन स्थानीय चौकी के लचीले व्यहवार या मान के चले सेटिंग चलते दबंगों द्वारा पूरे परिवार को लगातार मारपीट किया जाना व डराया धमकाया जाना कम नहीं हुआ।
वही पीड़ित ने बताया कि मेरा परिवार न्याय व सुरक्षा के लिए न्याय प्रिय सख्त पुलिस अधीक्षक से मिलने की तैयारी कर रही।
वहीं खबर छापे जाने तक चौकी बाकरगंज से संपर्क नहीं हो पाया – अज़रा न्यूज़ फ़तेहपुर