एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर— दिनांक 06 दिसम्बर 2025 को डॉ० भीमराव अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में समरसता भोज का आयोजन बिलन्दा में जनशक्ति वाहिनी संस्था द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर से निवर्तमान विधायक विक्रम सिंह मौजूद रहे। विशेष अतिथियों में जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव व पूर्व जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल मौजूद रहे। जनशक्ति वाहिनी संस्था के द्वारा डॉ० भीमराव अम्बेडकर की विशाल प्रतिमा में माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि विक्रम सिंह का गर्मजोशी से ग्रामीणवासियों ने स्वागत किया। वहीं विशेष अतिथियों का सम्मान किया गया।

विक्रम सिंह निवर्तमान विधायक ने सदर विधानसभा के सैकड़ो अम्बेडकर प्रेमियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। कहा कि डॉ० भीमराव अम्बेडकर को मैं पूजता हूँ, संविधान निर्माता द्वारा संविधान से लोगों को मौलिक अधिकार मिले है। डॉ० साहब के कथन मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता व बन्धुत्व सिखाता है का मैं प्रेमी हूँ। यह कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक वर्ष हजारों लोगों को डॉ० साहेब के बारे में जानकारी व उनके विचारों का साझा करने का कार्य किया जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

इस मौके में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जसवन्त गिहार, विनोद गौतम, रामविशाल गौतम, देवनाथ धाकड़े, सुनील पासवान, रामविशाल पाल, अभिषेक प्रताप सिंह, रामनरेश गुप्ता, सुरेन्द्र मौर्य, राजेन्द्र कोटेदार, जयकरन मौर्य, इरसाद पप्पू प्रधान, अतीश पटेल, नगेन्द्र सिंह, संतलाल पाल, प्रेमशंकर, कमल साहू, रज्जू यादव, अश्विनी सिंह, सोनू परिहार, गुलाब लोधी, रामकरन, महेन्द्र दिवाकर, अंशू सिंह हसवा, घूरेलाल रैदास, नीरज गौतम, / रिंकू महाराज, अभिषेक शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष ब्रजेश द्विवेदी, शिवपूजन तिवारी, संजय श्रीवास्तव, रितेश गुप्ता, उपेन्द्र सिंह, मंगल सिंह, सरिता प्रजापति, शिवानी राजपूत, प्रीती सिंह, गुडिया सिंह चौहान, भोला आरख, अनन्तराम गौतम, प्रमोद पाल, दिनेश गौतम, संजय मोदनवाल, रामसजीवन कोरी, शिवम नन्दवंशी समेत हजारों अम्बेडकर प्रेमी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

