हरियाणा व पंजाब में बारिश से गिरा तापमान, जींद में बिछी गेहूं की फसल

जींद/चंडीगढ़: हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के अधिकांश हिस्सों में देर रात से जारी बूंदाबांदी और बारिश से मौसम में ठंडक लौट आई है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार जींद, अंबाला, पंचकूला, पानीपत, जगाधरी, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और पठानकोट सहित कई शहरों में बारिश हुई।
शुक्रवार सुबह जींद और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई। जिन किसानों ने हाल ही में गेहूं की फसल में पानी दिया था, उनकी फसल बारिश और तेज हवा के चलते खेतों में बिछ गई, जिससे पैदावार प्रभावित होने की आशंका है। वहीं, जिन किसानों ने पिछले एक महीने से सिंचाई नहीं की थी, उन्हें इस बारिश से फायदा हुआ है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, यह बारिश गेहूं के लिए कहीं लाभकारी तो कहीं नुकसानदेह साबित हो रही है।
सरसों की फसल को इस बारिश से नुकसान हुआ है। कृषि विज्ञान केंद्र के पूर्व प्रभारी डॉ. यशपाल मलिक के अनुसार, बेमौसमी बारिश से सरसों की फसल की गुणवत्ता और उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
ठंड की वापसी
हाल ही में बढ़े तापमान के बाद अब बारिश ने फिर से ठंड लौटा दी है। बेमौसमी बारिश और बूंदाबांदी से सुबह-शाम ठंडक महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *