पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के बीच Haryana CM Saini ने कल फिर बुलाई कैबिनेट मीटिंग

चंडीगढ़: Haryana CM Saini ने बृहस्पतिवार को फिर से राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुला ली है। बैठक हरियाणा सिविल सचिवालय में तीन बजे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होगी।

कैबिनेट मीटिंग के लिए सभी मंत्रियों को सूचित किया जा चुका है। यह मीटिंग भारतीय सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद हो रही है। इससे पहले 5 मई को ही हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी।

 

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 15 अप्रैल तक मिलेगी पुस्तकें : Chief Minister Naib Singh Saini

 

इस बैठक में 24 एजेंटे रखे गए थे और इनमें से 22 एजेंडों को मंजूरी दी गई थी। ऐसे में कैबिनेट की इस मीटिंग को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले आज शाम को हरियाणा के सभी 22 जिलों में युद्ध की मॉक ड्रिल होगी। पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत राज्य के 11 ही जिलों में मॉक ड्रिल होनी थी। लेकिन अब सरकार की ओर से सभी 22 जिलों के डीसी और एसपी को मॉक ड्रिल करवाने के निर्देश दिए हैं।

‘ऑपरेशन अभय’ के तहत यह मॉक ड्रिल शाम को चार बजे सभी 22 जिलों में होगी। प्रदेश के आम लोगों से अपील की गई है कि वे रात को 7 बजकर 50 मिनट से 8 बजे तक अपने घरों की सभी लाइटों को बंद रखें। सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को लेकर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में सुबह अहम बैठक हुई। बैठक में गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा भी मौजूद रहीं। इस दौरान सभी जिलों के डीसी और एसपी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ जुड़े।

डॉ. सुमिता मिश्रा ने मीटिंग में बताया कि 11 जिलों में मॉक ड्रिल अनिवार्य है, लेकिन तैयारियों को चैक करने के लिए सभी 22 जिलों में मॉक ड्रिल का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि शाम को चार बजे सायरन बजेगा और इसके साथ ही मॉक ड्रिल की शुरूआत होगी। सभी जिलों के डीसी को निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी आपात स्थिति के लिए फायर सर्विस और ट्रामा सेंटर को तैयार रखें। आम लोगों से कहा है कि 7 बजकर 50 मिनट से आठ बजे के दौरान अगर कोई ड्राइविंग कर रहा है तो वह तुरंत अपनी गाड़ी को रोक कर साइड में पार्क करे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *