गर्मी ने फिर दिखाए तेवर, पारा 44 पार, धूप की तपिश ने लोगों को झुलसाया

       गर्मी ने फिर दिखाए तेवर, पारा 44 पार
– धूप की तपिश ने लोगों को झुलसाया
फोटो परिचय- धूप से बचने के लिए मुंह ढके युवतियां।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मौसम के लगातार रंग बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिलती नज़र नही आ रही है। मई माह के अंतिम सप्ताह में आंधी बारिश के बीच मौसम सुहावना हो गया था। गर्मी से राहत मिलती देख लोग खुश हुए ही थे कि जून के पहले सप्ताह के अंतिम दिवस में सूरज की तपिश एक बार फिर से रौद्र रूप में है। रविवार को तापमान के 44 डिग्री ने लोगो को एक बार फिर से गर्मी के वापस आने का एहसास दिया। सूर्य के इस रौद्र रूप ने लोगों को घरों में कैद करके रख दिया। गर्मी की री इंट्री देखकर लोगो को पसीने आना शुरू हो गये है। मौसम में ऐसा बदलाव होना वैज्ञानिकों के अनुसार जलवायु परिवर्तन एक अहम वजह है। मार्च माह तक मौसम सामान्य रहा अप्रैल के शुरुआत में बूंदाबांदी होने के चलते मौसम सुहावना हो गया अप्रैल के दूसरे माह के बीतने के बाद मौसम में फिर अचानक परिवर्तन हुआ और तीसरे सप्ताह तक पहुंचते पहुंचते तापमान ने 44 डिग्री का आंकड़ा छू दिया। मई माह में मौसम ने करवट लेकर भीषण रूप धारण किया लेकिन अंतिम सप्ताह ने ही आंधी बारिश ने मौसम में बदलाव किया हल्की बरसात ने लोगो को राहत पहुंचाई। मई के प्रथम सप्ताह तक सामान्य सी गर्मी ने एक बार फिर से आग बरसाना शुरू कर दिया। तापमान के बढने से सड़कों पर एक बार फिर से सन्नाटा छाने जैसी स्थिति बन गई। रविवार को छुट्टी का दिन होने बाद भी बाजारों में खरीदारी करने वाले ग्राहकों की भीड़ नदारत रही। लोग घरों में कूलर, एसी के सामने दुबके रहे। शाम को बाजारों में रौनक देखने को मिली। बाहर निकलने वाले लोग धूप से बचने के लिए लोग अंगौछा, छतरी का प्रयोग करते हुए देखे गए। वहीं गर्मी से पशु पक्षी भी बेहाल नज़र आये। धूप व गर्मी से बचने के लिए खुद के लिए साया तलाशते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *