राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत उरई में चला हेलमेट व सीट बेल्ट जागरूकता अभियान
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन जालौन उरई— “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” के अंतर्गत शनिवार को कोंच बस स्टैंड चौराहा, उरई पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में प्रवर्तन स्टाफ के साथ एनसीसी/एनएसएस के छात्र प्रिंस एवं सौरभ भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार ने दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों तथा राहगीरों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग कर हम न केवल अपना जीवन सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं से अपने परिवार को होने वाली परेशानियों से भी बचा सकते हैं।

अभियान के दौरान नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने वाले चालकों को फूल देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया, वहीं बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों को सख्त चेतावनी दी गई। अधिकारियों ने नशे की हालत में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से बचने तथा स्टंट जैसी खतरनाक गतिविधियों से दूर रहने की अपील की।
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी।