हेलमेट–नो फ्यूल अभियान, बिना हेलमेट वाहन चालकों के चालान
हेलमेट–नो फ्यूल अभियान, बिना हेलमेट वाहन चालकों के चालान
हेलमेट–नो फ्यूल अभियान, बिना हेलमेट वाहन चालकों के चालान
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन उरई– राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद जालौन में “नो हेलमेट–नो फ्यूल” अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने पहुंचे दोपहिया वाहन चालकों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के चालान किए गए तथा उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई।
अभियान के दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संदेश देते हुए कहा गया कि बिना हेलमेट वाहन चलाना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह जान के लिए भी खतरा है। परिवहन विभाग की ओर से वाहन चालकों से अपील की गई कि वे स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं।
वहीं, हेलमेट पहनकर पेट्रोल भरवाने पहुंचे वाहन चालकों को माला पहनाकर एवं फूल भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की गई।
इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार ने वाहन चालकों व राहगीरों को “राह-वीर योजना” की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर के भीतर अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुंचाने वाले व्यक्ति को, पीड़ित की मृत्यु हो जाने की स्थिति में भी, योजना के अंतर्गत मान्यता प्रदान की जाएगी। ऐसे मददगार व्यक्ति को शासन की ओर से 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।