70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजन का आयुष्मान ‘वय वंदना कार्ड’ बनवाने में करें सहयोग

    जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने की जनपदवासियों से विशेष अपील

70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजन का आयुष्मान ‘वय वंदना कार्ड’ बनवाने में करें सहयोग

दीपक धुरिया जालौन अजरा न्यूज जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपद के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने घर, पड़ोस और आसपास रहने वाले 70 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी सम्मानित बुजुर्गों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस योजना की एकमात्र पात्रता आधार कार्ड में दर्ज 70 वर्ष की आयु है। इसके अतिरिक्त किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह कार्ड वरिष्ठ नागरिकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे उन्हें समय पर उपचार सहित आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएँ आसानी से मिल सकेंगी।

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि—
“अपने बुजुर्गों का सम्मान करना हम सभी का दायित्व है। इसलिए हर नागरिक आगे आए और अपने क्षेत्र के वृद्धजनों का यह कार्ड बनवाने में मदद करे, ताकि कोई भी वरिष्ठ नागरिक उपचार से वंचित न रहे।”

जिलाधिकारी पाण्डेय द्वारा जारी यह वाइट जनपद में तेजी से प्रचारित की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक बुजुर्ग इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *