मंदिर की जमीन को सुरक्षित करने की डीएम से मांग, हिंदू महासभा ने सौंपा ज्ञापन

    मंदिर की जमीन को सुरक्षित करने की डीएम से मांग
अखिल भारत हिंदू महासभा ने सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय- डीएम को ज्ञापन देने जाते मंदिर के सर्वराकार व हिंदू महासभा के पदाधिकारी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हुसैनगंज थाना खेत्र के ग्राम छेउका स्थित ठाकुर राधाकृष्ण मंदिर के सर्वराकार समेत अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर मंदिर की जमीन को सुरक्षित करने की मांग की।
मंदिर के सर्वराकार जमुना प्रसाद त्रिवेदी सोमवार को हिंदू महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि रकबा 2844 मंदिर का है। पिछले दिनों एक तथाकथित चकरोड को लेकर नाम हुई जो कि पूर्णतः असत्य व गलत हुई। मंदिर की जमीन से ही चकरोड निकालने हेतु अनुपस्थिति में निशान लगाए गए। जो भूमाफियाओं का कुत्सित प्रयास है। लगभग 70 वर्षों से वहां पर कोई चकरोड नहीं था। बड़े बुजुर्ग चकरोड के बारे में नहीं बता पा रहे हैं। जबकि मंदिर की जमीन के अगल-बगल पक्के मकानों का निर्माण हो गया है। खाली जमीन देखकर उसमें चकरोड निकालकर भूमाफियाओं द्वारा पीछे की जमीन खरीदकर प्लाटिंग किए जाने की बात सामने आई है। मांग किया कि रकबा नं0 2844 में हुई कार्रवाई को स्थगित व सुरक्षित खने के लिए पुनः जांच व नाप की कार्रवाई करवाई जाए। इस मौके पर राजेन्द्र प्रसाद त्रिवेदी, अभिलाष चन्द्र त्रिवेदी एवोकेट भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *