हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मकबरे के अंदर ,की तोड़फोड़

  मकबरे का विवाद गहराया, हिंदू पक्ष ने की तोड़फोड़
– हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मकबरे के अंदर की तोड़फोड़

– शहर का माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम
फोटो परिचय- फतेहपुर के आबूनगर रेड़इया स्थित मकबरे में भगवा झण्डा लगाते सनातनी।
मो ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जनपद के आबूनगर रेड़इया स्थित मंगी मकबरे का विवाद सोमवार को गहरा गया। मठ मंदिर संघर्ष समिति के बैनर तले भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, बजरंग के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र पाण्डेय की अगुवई में बड़ी संख्या में सनातन धर्म के लोग डाक बंगला कर्पूरी ठाकुर चौराहा के समीप एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए मकबरा स्थल तक जुलूस निकाला।

  हिंदू महासभा के प्रांत उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने 300  भक्तों की टुकड़ी लेकर मकबरा के अंदर प्रवेश कर आरती किया। इस दौरान हिंदू पक्ष के लोगों ने मकबरा के अंदर बनी दो मजारों को डंडा मार कर तोड़ दिया। मामले को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद रहे। हिंदू पक्ष व दूसरी तरफ से मुस्लिम पक्ष मकबरा के दाहिने और बाएं ओर खड़े रहे। प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम और बढ़ा दिए हैं। इस मामले पर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कहा कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर भेज दिया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। किसी को भी शहर की अमन-शांति भंग करने की इजाजत नहीं है। शहर का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *