हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल ने असहायों को बांटे कंबल, उप जिलाधिकारी भी रहे शामिल
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन कालपी (जालौन) – भीषण सर्दी को देखते हुए व्यापारिक हितों के लिए संघर्षरत संगठन हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल द्वारा मानवीय पहल करते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद खान के निर्देश पर बुंदेलखंड प्रभारी मुवीन खान के नेतृत्व में तथा जिलाध्यक्ष वहीद अहमद उर्फ लाला भाई की अध्यक्षता में लक्ष्मीबाई पार्क के सामने शिविर लगाकर लगभग एक सैकड़ा गरीब, असहाय एवं दिव्यांगजनों को कंबल वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी कालपी मनोज कुमार भी शामिल हुए। उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और अन्य लोगों को भी सेवा कार्यों के लिए प्रेरणा मिलती है।
कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और खुशी देखने को मिली। कार्यक्रम में नगर व क्षेत्र के सम्मानित व्यापारी, समाजसेवी एवं संगठन के पदाधिकारी बढ़-चढ़कर शामिल हुए। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मलखान सिंह यादव, गल्ला व्यापारी इम्तियाज अंसारी, गुलाम हुसैन, शंकर सिंह, विवेक दुबे सहित अनेक लोग तथा पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सभासद अजीज अहमद उर्फ गुड्डू ने किया।