तारीख़ी मकबरा विवाद का शिकार,अमन बहाली का मुतालबा-कारी फरीद उददीन कादरी

     फतेहपुर, अबू नगर का तारीख़ी मकबरा विवाद का शिकार

– हुकुमत से फौरी कार्रवाई और अमन बहाली का मुतालबा – कारी फरीद उददीन कादरी क़ाज़ी शहर फतेहपुर –
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर आज एक प्रेस नोट जारी करते हुए , कारी.
फरीद उददीन कादरी काज़ी शहर फतेहपुर ने कहा कीं फतेहपुर के अबू नगर मे वाके सदियों पुराना मकबरा हालया दिनों में एक संगीन मज़हबी तनाजा के जद मे आ गया है। बाज़ हिंदू तन्ज़ीमो की जानिब से इसे मंदिर करार देने और मकबरे के अहाते में जाफ़रानी झंडा लहराए जाने और तोड़फोड़ के बाद हालात कशीदा हो गए बद नजमी के वाक्यात पेश आये प्रशासन की बर वक़्त मुदाखलत से बड़े नुकसान से बचाओ मुमकिन हुआ।
और जिन लोगों ने शहर के अमनो आमान को खराब करने की कोशिश कीं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्र के बुजुर्गों, मजहबी रहनुमा और शहरी तन्ज़ीमो ने मुश्तरका बयान मे उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है:
1। घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाये
2। ऐतिहासिक मकबरे कीं हिफाज़त को यकीनी बनाया जाए और किसी भी धार्मिक स्थान को इख्तिलाफात से बचाया जाए ।
।सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसी घटनाएं न केवल सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि देश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को भी खतरे में डालती हैं।
स्थानीय नागरिकों का मानना है कि सरकार को कठोर उपाय करना चाहिए और एक संदेश भेजना चाहिए कि जो लोग कानून और व्यवस्था के साथ हस्तक्षेप करते हैं, उन्हें किसी भी मामले में छूट नहीं दी जाएगी
काज़ी शहर फरीद उददीन कादरी ने प्रशासन से मांग किया कीं गाटा संख्या 753 जो मंगी मकबरा राष्ट्रीय धरोहर के नाम से दर्ज है और 1159 जिसमें ठाकुर द्वार मन्दिर दर्ज है उसको चिन्हित किया जाए जिससे यह विवाद हमेशा के लिए खत्म हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *