एचआईवी/एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न, 95-95 लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कड़े निर्देश

  एचआईवी/एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न, 95-95 लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कड़े निर्देश

दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन— जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एचआईवी/एड्स विषयक जिला एड्स समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि एचआईवी/एड्स के अंतर्गत 95-95 लक्ष्य कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित किया जाए। उन्होंने समस्त आईसीटीसी काउंसलर्स, परमार्थ सेवी संस्थान तथा सीएससी 2.0 झांसी को निर्देश दिए कि सभी संबंधित रिपोर्ट्स समय से सोच पोर्टल पर अपडेट की जाएं और आउटरीच माइक्रोप्लान अनिवार्य रूप से जिला क्षय रोग कार्यालय में जमा किए जाएं।

उन्होंने एलएफयू मामलों के लिए विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाकर ब्लॉक स्तर पर नियमित फॉलोअप सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही एचआईवी की पुष्टि के सात दिवस के भीतर शत-प्रतिशत एआरटी पंजीकरण सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि द्वितीय 95 लक्ष्य की प्रगति की सतत निगरानी हेतु त्रैमासिक बैठकें आयोजित की जाएं तथा कमजोर प्रदर्शन करने वाले ब्लॉकों, संस्थानों एवं कार्मिकों की स्पष्ट जवाबदेही तय की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, टीआई, एनजीओ एवं फील्ड स्टाफ के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर देते हुए कहा कि एचआईवी/एड्स नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए जारी सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री के.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र भिटौरिया, जिला क्षय रोग अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनंद उपाध्याय, जिला पंचायती राज अधिकारी श्री राम अयोध्या प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *