बिना शर्त देश से माफी मांगे गृहमंत्री
– एआईएमआईएम ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
फोटो परिचय- एसडीएम को ज्ञापन सौंपते एआईएमआईएम के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए मामले पर आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलेमीन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर गृहमंत्री से बिना शर्त देश से माफी मांगने की आवाज उठाई।
एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मोहीउद्दीन एडवोकेट की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद की राज्यसभा में भारतीय सविधान निर्माता बाबा साहब डा० भीमराव अंबेडकर के सम्बन्ध में दिये गये वक्तव्य से देश भर के नागरिको के भावनाएं आहत हुई है। उन्होने राष्ट्रपति से मांग किया कि गृहमंत्री अमित शाह देश की जनता से बिना शर्त माफी मांगे। इस मौके पर कासिम सिद्दीकी, जैनुल आब्दीन, मो. वली, फैजान उद्दीन, अबू जैद, अरमान भी मौजूद रहे।