बच्चों को खिलाई रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा

        रेडक्रास चेयरमैन ने छात्रों को बांटे राष्ट्रीय ध्वज
बच्चों को खिलाई रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा
फोटो परिचय-  छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती, दि होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रकोप से बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि वितरण व हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज वितरण एवं जागरूकता अभियान चलाया।
डॉ अनुराग ने प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट विद्यालय बक्सपुर के 39, उच्च प्राथमिक विद्यालय महात्मा गांधी नगर क्षेत्र के 90 कुल 129 बच्चों को बरसात के मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि व राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया। फिर डॉ अनुराग ने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु बताया। जिसमें भोजन से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धुलने, शुद्ध पानी का इस्तेमाल करने के लिए बताया तत्पश्चात बच्चों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया। 13 से 15 अगस्त तक घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने व 15 अगस्त के बाद सम्मान सहित उतारकर रखने के लिए कहा। सभी बच्चे भारत माता की जय, वंदेमातरम, झंडा ऊंचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा के नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्या राधिका, पान कुमारी व प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *