सुमेरपुर में उद्यान विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन
सुमेरपुर में उद्यान विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन
सुमेरपुर में उद्यान विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन, ड्रॉप मोर क्रॉप योजना पर दिया गया विशेष जोर
रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर — उद्यान विभाग हमीरपुर द्वारा जनपद में संचालित — “प्रति बूंद अधिक फसल (ड्रॉप मोर क्रॉप)” योजना एवं एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) के अंतर्गत विकासखंड परिसर सुमेरपुर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उद्यान अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सुमेरपुर जयनारायण यादव गरिमामई रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कृषकों से उन्नत खेती एवं नवीन कृषि तकनीकों को अपनाकर जनपद का नाम रोशन करने की अपील की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के सैकड़ों कृषकों ने सहभागिता की। विकासखंड परिसर में विभिन्न निर्माता कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनमें वेदांता पॉलिमर्स, जैन इरीगेशन, नेटाफिम, इरीलिंक इरीगेशन, वी.के. पैकवेल सहित अन्य कंपनियां शामिल रहीं। इन कंपनियों द्वारा स्प्रिंकलर एवं सूक्ष्म सिंचाई प्रणालियों का लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी किया गया, जिसे देखकर कृषक अत्यंत उत्साहित दिखाई दिए।
ब्लॉक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव ने कृषकों को नवीन सिंचाई पद्धतियां अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा स्वयं जैन इरीगेशन से स्प्रिंकलर सेट हेतु पंजीकरण कराकर उदाहरण प्रस्तुत किया।
प्रगतिशील कृषक रघुवीर सिंह राजपूत (ग्राम चिल्ली) द्वारा औषधीय खेती से जुड़े अपने अनुभव साझा किए गए, साथ ही उपज बढ़ाने एवं उत्पाद के विपणन के उपयुक्त माध्यमों की जानकारी दी गई।
जैन इरीगेशन के प्रतिनिधि विवेक कुमार ने पीडीएमसी योजना के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया, योजना से मिलने वाले लाभ तथा विभिन्न फसलों के अनुसार उपयुक्त सिंचाई पद्धतियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में पीयूष कुमार (पीडीएमसी प्रभारी), सौभाग्य चंद्र सोनी (MIDH प्रभारी) एवं राजकरन सिंह (PMFME प्रभारी) द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी कृषकों को दी गई।