बारिश से मकान गिरा, अधेड़ की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बारिश से मकान गिरा, अधेड़ की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बारिश से मकान गिरा, अधेड़ की मौत
गूगल से लिया गया चित्र मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। रविवार की सुबह से हो रही बारिश के चलते कच्चा मकान गिरने से अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार किशनपुर चिरई गांव में बारिश के चलते रियासत अली का कच्चा मकान दोपहर लगभग तीन बजे अचानक भर भरा कर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से थाना क्षेत्र के सुदेशरा गांव निवासी इसराइल उर्फ़ टिल्लू 50 वर्ष की मौत हो गई। पूरा मकान गिरने की वजह से घर पर रखा खाने पीने का पूरा सामान दबकर बर्बाद हो गया। मृतक इसराइल उर्फ़ टिल्लू को उसकी बहन उपचार करवाने के लिए अपने घर चिरईगांव लेकर आई हुई थी। बीमारी की अवस्था में मृतक घर के अंदर लेटा हुआ था। तभी मकान गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त पारिवारिक जन मकान से बाहर निकल गए। मौत की जानकारी होने परिजनो मे कोहराम मच गया। सभी रोते-बिलखते रहे। थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।