बारिश में गिरा मकान, किसान ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार 

        बारिश में गिरा मकान, गृहस्थी दबकर बर्बाद
किसान ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार 

फोटो पिरचय-  बारिश के कारण गिरे मकान को दिखाते किसान दंपति।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुराइन गांव में बीती रात तेज बारिश के कारण एक गरीब किसान बुड्ढा यादव का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। गनीमत यह रही कि हादसे के समय किसान और उसका परिवार घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहा था, जिससे किसी की जान नहीं गई। लेकिन मकान के मलबे के नीचे उसकी पूरी गृहस्थी दबकर बर्बाद हो गई।

बुड्ढा यादव ने बताया कि वह बेहद गरीब है और मेहनत-मजदूरी करके किसी तरह परिवार का पेट पालता है। उसका मकान बहुत पुराना और कच्चा था। कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने दीवारों को कमजोर कर दिया था। बीती रात तेज बारिश के चलते अचानक मकान गिर गया। गिरते समय इतनी तेज आवाज हुई कि आसपास के लोग भी मौके पर दौड़ पड़े। ग्रामीणों की मदद से मलबे से जरूरी सामान निकालने की कोशिश की गई, लेकिन अधिकतर सामान पूरी तरह खराब हो गया है। घर का सारा राशन, बिस्तर, कपड़े और दैनिक जरूरत की चीजें मलबे में दबकर नष्ट हो गईं। अब बुड्ढा यादव और उसका परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। उनके पास न तो रहने के लिए सुरक्षित छत बची है, न ही खाने-पीने का कोई इंतजाम। पीड़ित किसान ने तहसील प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है ताकि वह फिर से अपने लिए एक छोटा सा घर बना सके और जीवन को दोबारा पटरी पर ला सके। गांव के प्रधान और ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित किसान को जल्द से जल्द सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन समय रहते मदद नहीं करता, तो किसान का परिवार बेहद मुश्किल में पड़ जाएगा। फिलहाल बुड्ढा यादव किसी तरह रिश्तेदारों और ग्रामीणों की सहायता से भोजन और रहने का जुगाड़ कर रहा है, लेकिन कब तक? अब सबकी निगाहें प्रशासन की ओर टिकी हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *