पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने – थाना थरियांव पुलिस की हुई सराहना
कुम्भ में जा रहे श्रद्धालुओं की डीसीएम टायर फटने से पलटी, छह श्रद्धालु घायल
कानपुर से डीसीएम में सवार होकर कुंभ मेला जा रहे थे श्रद्धालु
थरियांव थाना प्रभारी ने घायलों को एंबुलेंस से भिजवाया इलाज के लिये
कुम्भ में जा रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा में स्वयं गश्त करते दिख जाते है थाना प्रभारी
रइस अहमद – अज़रा न्यूज़ फ़तेहपुर
फतेहपुर – श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम हाईवे पर टायर फटने से पलट गई। डीसीएम पलटने से सवार छह श्रद्धालु घायल हो गए। स्थानीयों की सूचना पर पंहुची थरियांव पुलिस ने घायलों को एंबलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां सभी को भर्ती कर समय रहते उपचार किया जा सका।
हादसा थरियांव थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास हुआ। डीसीएम कानपुर से प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल ने बताया कि वह लोग प्रयागराज महाकुंभ में डीसीएम से जा रहे थे। तभी टायर फटने से डीसीएम हाईवे पर पलट गई। जहाँ थाना प्रभारी आनन फानन अपने हमराह के साथ मौके पर पंहुच कर श्रद्धालुओं को पूरी मदद पंहुचाने का काम किया जिसकी आम जनता के बीच खासी सराहना रही।
थरियांव थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि कानपुर से चली डीसीएम का टायर फटने से पलट गई। डीसीएम में करीब बीस से पच्चीस लोग सवार थे। जिसमें कुछ लोगों को चोट आई है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया है। हाईवे पर पड़े सामान को हटाते हुए डीसीएम को किनारे करवा दिया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है – अज़रा न्यूज़ फ़तेहपुर