नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मानव तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि 262 कनाडाई कॉलेजों ने कथित तौर पर बड़े पैमाने पर मानव तस्करी नेटवर्क में शामिल दो भारतीय संस्थाओं के साथ समझौता किया था। ईडी के अनुसार, एक मामले में इसकी जांच से पता चला है कि कनाडा स्थित लगभग 112 कॉलेजों ने एक संस्था के साथ और 150 से अधिक ने दूसरी संस्था के साथ समझौता किया है।
ईडी ने एक बयान में कहा, ‘इसके अलावा यह पता चला है कि गुजरात में लगभग 1700 एजेंट और साझेदार हैं और पूरे भारत में अन्य संस्थाओं के लगभग 3500 एजेंट और साझेदार हैं और जिनमें से लगभग 800 सक्रिय हैं।’