मानवता परिवार ने 29356 की सौंपी पांचवीं दुर्घटना चेक
मानवता परिवार ने 29356 की सौंपी पांचवीं दुर्घटना चेक
मानवता परिवार ने 29356 की सौंपी पांचवीं दुर्घटना चेक
फोटो परिचय- वैलिड सदस्य को दुर्घटना सहायता की चेक सौंपते संस्थापक। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मानवता परिवार के वैलिड सदस्य होने के कारण हृदय कुमार की दुर्घटना में सीने में चोट आई। जिसके कारण अस्पताल में खर्च हुई संपूर्ण धनराशि 29356 रुपए हृदय कुमार के इलाज वाले एफएमसी हॉस्पिटल के खाते में उपलब्ध कराई गई। मानवता परिवार में मात्र दो सौ रूपए के वार्षिक शुल्क पर सामान्य दुर्घटना में एक लाख रूपए की इलाज हेतु सहायता प्रदान की जाती है।
इसके साथ ही मानवता परिवार से जुड़े हुए किसी सदस्य की मृत्यु होने पर 100 प्रतिशत अपंगता, विकलांगता होने सदस्य मिलकर 50 लाख तक की सहायता व गंभीर बीमारी व गंभीर दुर्घटना में दस लाख रुपए तक की सहायता आपसी सहयोग से उपलब्ध कराते हैं। मानवता परिवार जल्द ही शगुन योजना की शुरुआत करने जा रहा है जिसमें मानवता परिवार के सदस्य एवं उनकी बेटी और बेटे की शादी में पांच लाख तक की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। संस्थापक हिमांशु कुमार ने बताया कि यह मानवता परिवार द्वारा दुर्घटना इलाज के लिए दी जाने वाली पांचवी सहायता है। मानवता परिवार में जुड़ने के लिए व्यक्ति भारत का नागरिक हो, उम्र 18 से 62 वर्ष हो ऐसा कोई भी नागरिक मानवता परिवार का सदस्य बन सकता है एक दूसरे की सहायता करके लाभ प्राप्त कर सकता है। मानवता परिवार में जुड़ने के लिए वेबसाइट एवं हेल्पलाइन में फोन करके व्यक्ति संस्था की सदस्यता प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर डायरेक्टर हिमांशु कुमार, मंडल प्रभारी अभिलाष कुमार, जिला प्रभारी सुधांशु कुमार, फहीम, संदीप कुमार, अनुराग उपस्थित रहे।