प्रेमिका की बेवफाई से आहत युवक ने लगाई फांसी, लघु खबरों के साथ

       कटोघन मोड़ से प्रेमनगर तक सड़क गड्ढों में तब्दील
– स्कूली बच्चों की जान खतरे में, सिद्धपीठ मंदिर जाने का है मुख्य रास्ता
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के बुदवन से प्रेमनगर तक का 12 किलोमीटर का मार्ग यात्रियों के लिए जोखिम भरा है। सड़क की स्थिति खराब है कि भादर से प्रेमनगर तक पैदल चलना भी है। इस रास्ते से मां के भक्त शीतला माता सिद्धपीठ मंदिर है। हजारों की संख्या में जाते है। फिर भी रास्ता जर्जर है।
बता दें कि रस्ते से प्रेमनगर के पास तीन इंटर कॉलेज और सुल्तानपुर घोष के पीजी कॉलेज के हजारों छात्र रोजाना आते-जाते हैं। खागा के प्रमुख स्कूलों की दर्जनों बसें और कौशाम्बी जिले के स्कूलों की बसें भी इसी मार्ग का उपयोग करती हैं। ग्रामवासी शैलेन्द्र मिश्र, गुड्डू सिंह, पूर्व प्रधान राकेश कुमार के अनुसार, मात्र दो वर्ष पहले बनी इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। कानपुर हाइवे के कटोंघन टोल टैक्स से बचने के लिए भारी वाहन और ओवरलोड डंपर इस सिंगल रोड का उपयोग करते हैं, जिससे सड़क में खंदक सी दिखने लगी है। भादर पेट्रोल पंप के सामने डंपरों के फंसने से स्कूल बसों का आवागमन कई बार दो दिनों तक बाधित रहता है। एक सप्ताह में पांच बड़े वाहनों के पलटने की घटनाएं हुई हैं, फिर भी सड़क विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कटोघन मोड़ पर नो एंट्री का बोर्ड लगा है, लेकिन वहां न तो पुलिस की तैनाती है और न ही कोई होमगार्ड दिखाई देता है। इस कारण नियमों का उल्लंघन जारी है। चौकी इंचार्ज संजय सिंह परिहार ने बताया कि गांव मोड़ के पास पुलिस कर्मी रहते हैं। करवाई भी की जाती है।
————————–

  प्रेमिका की बेवफाई से आहत युवक ने लगाई फांसी
– मरने से पहले प्रेमिका को वीडीओ काल कर घटना को दिया अंजाम
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढा में क्षेत्र के ग्राम गढा में प्रेमिका की बेवफाई से आहत 20 वर्षीय युवक ने पहले प्रेमिका से फोन पर बात किया और वीडीओ कालिंग करते हुए उसके सामने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मौके से मृतक का मोबाइक कब्जे में लेकर युवती की तलाश में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार गढा गांव निवासी अर्जुन सोनकर का पुत्र रवेन्द्र सोनकर का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। जिस पर रात लगभग एक बजे रावेन्द्र ने अपनी प्रेमिका से पहले फोन बात किया और फिर वीडीओ कांलिग करते हुये फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। वहीं मृतक के पास पडे मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक द्वारा जिस युवती से बात कर रहा था। उसकी तलाश शुरू कर दी है। उधर पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के चचेरे भाई नागेलाल सोनकर ने बताया कि वह किस युवती से बात करता था इसके बारे में परिवार के किसी भी शख्स को नहीं मालूम, उसने बताया कि युवती के खिलाफ थाने में तहरीर देगा।
—————————  
 कीड़ा काटने से किशोरी की हालत बिगड़ी
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लाल दरौटा में रविवार की सुबह घर में लेटी 16 वर्षीय किशोरी को जहरीले कीडे ने काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार लालपुर दरौटा गांव निवासी गिरधारी लाल की पुत्री सुनैना रविवार की सुबह अपने कमरे में लेटी थी। इसी दौरान जहरीले कीडे ने उसे काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। उधर परिजन उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
—————————-   
 सड़क हादसों में भाई बहन समेत तीन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अर्न्तगत हुए सड़क हादसों के दौरान भाई बहन समेत तीन लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के जयचन्द्रपुर गांव निवासी अजय का 30 वर्षीय पुत्र ललित अपने चाचा सुखराम निवासी सौंरा थाना मलवां गया था। बताते हैं कि अपनी चचेरी बहन कान्ती 18 वर्ष के साथ बाइक से बाजार करने जा रहा था। सौंरा फैक्ट्री के समीप ही अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से भाई बहन घायल हो गए। इसी प्रकार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बसोहनी गांव निवासी उमाशंकर का 25 वर्षीय पुत्र कुलदीप रविवार की सुबह लगभग 10 बजे गांव में हो रहे दंगल में पानी पिलाने के लिए साहबगंज जा रहा था। तभी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर खन्ती में गिर जाने से घायल हो गया। उधर घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को आनन-फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
—————————- 
 करंट से गर्भवती महिला की मौत, मचा कोहराम
फतेहपुर। बुधवार की सुबह लगभग छह बजे सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर मजरे निहालपुर इब्राहीमपुर गांव की एक गर्भवती महिला बिजली के करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। महिला के चार मासूम बच्चे हैं और पांचवां आठ महीने से गर्भ में पल रहा था।
बुधवार को सुबह इब्राहीमपुर गांव में एक दर्दनाक घटना हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पूरा गांव शोक में डूब गया। जिस वक़्त मासूम बच्चों सहित परिवार के सदस्य सो कर उठ रहे थे। उस वक़्त निहालपुर इब्राहीमपुर के जीतेन्द्र पटेल की पत्नी पूजा 33 वर्ष घऱ में झाड़ू लगा रही थी। तभी बिस्तर के पास चल रहे फर्राटा पंखे से बदन टच होते ही करंट से महिला की गर्दन में पंखे से चिपक गई। चीख पुकार और पंखे की अवाज सुनकर सो रहे परिजनों ने उठकर देखा तो पूजा करंट की चपेट में है। पति जितेन्द्र ने जल्दी से पत्नी को पंखे से निकाला और एम्बुलेंस को फोन कर हरदो सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे थोड़ी देर बाद मृत घोषित कर दिया। मृतका का पति जितेन्द्र भवन निर्माण में मजदूरी कर जीवन यापन करता है। पूजा की मौत से न केवल परिवार के लोगों में कोहराम मच गया बल्कि गांव के लोग भी शोक में डूब गए। सुल्तानपुर घोष पुलिस व तहसील प्रशासन ने मौके पर जाकर विधिक कार्यवाही पूरी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *