दबंगों की धमकी से आहत पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

  दबंगों की धमकी से आहत पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
फोटो परिचय-  पीड़ित जय कुमार द्विवेदी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। पुश्तैनी कच्चे मकान की क्षतिग्रस्त दीवार बनाने पर पड़ोसी दबंग बाप-बेटे ने युवक को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। मामले में डीएम की चैखट पहुंचकर पीड़ित ने शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मामला जहानाबाद थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव का है।
थाना क्षेत्र के गांव निवासी जय कुमार द्विवेदी का गांव में पुश्तैनी कच्चा मकान है। बरसात के चलते घर की दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं है। जय कुमार के घर से सटा पड़ोसी गंगाधर शुक्ला का भी मकान है। जय कुमार के घर के दक्षिण दिशा की कच्ची दीवार पर गंगाधर के छत की धन्नी रखी हुई है। भविष्य में कोई दुर्घटना न हो इस कारण जय कुमार जर्जर दीवार को पक्की बनवा रहे थे। आरोप है कि गंगाधर और उसके बेटे शोभित शुक्ला ने दीवार बनाने से रोक दिया। मामले में प्रधान के बीच दोनों पक्षों में समझौता भी हो हुआ, बावजूद इसके दीवार बनाने पर उपरोक्त बाप-बेटे ने धमकी देते हुए कहा कि इतने मुकदमे लगवा देंगे कि गांव छोड़ना पड़ेगा, जिंदगी भर जेल काटना पड़ेगा। इतना ही नहीं घर के सामने लगे सरकारी हैंडपंप में भी मोटर डालकर स्वयं इस्तेमाल करता है। जिससे आस पड़ोस के ग्रामीण पीने के पानी को तरसते रहते हैं। बाप-बेटे दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, इनके खिलाफ चांदपुर थाने में विभिन्न धाराओं के कई संगीन अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों की बेजा हरकतों से दहशतजदा पीड़ित मंगलवार की सुबह कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर डीएम को मामले का शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *