Hyderabad अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के पायलटों की सूझबूझ ने टला बड़ा हादसा

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के निकट शमशाबाद में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस की गोवा से आ रही फ्लाइट के पायलटों की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया और पायलटों ने किसी संभावित टक्कर से बचने के लिए अपनी फ्लाइट को रिवर्स टेकऑफ कराया।

हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार इंडिगो की उड़ान 6ई 6973 गोवा से विशाखापत्तनम जा रही थी, जिसमें 150 यात्री सवार थे। विमान जब शमशाबाद हवाई अड्डे पर उतरने की तैयारी कर रहा था, तो एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के अधिकारियों ने इसे उतरने की अनुमति दे दी और लैंडिंग के लिए हाइड्रोलिक गियर चालू कर दिया। जैसे ही विमान रनवे के पास पहुंचा, एटीसी ने देखा कि उसी समय एक और विमान उड़ान भर रहा था। पायलटों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए रिवर्स टेकऑफ किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। विमान सफलतापूर्वक उतरने से पहले दस मिनट तक हवा में ही चक्कर लगाता रहा।

घटना से यात्रियों और अधिकारियों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई, लेकिन स्थिति पर काबू पा लिए जाने के बाद राहत मिली। कुछ देर रुकने के बाद इंडिगो की फ्लाइट ने विशाखापत्तनम के लिए अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *