मांगे पूरी न हुई तो डीएम कार्यालय का घेराव करेगा संगठन: शाहिद
मांगे पूरी न हुई तो डीएम कार्यालय का घेराव करेगा संगठन: शाहिद
मांगे पूरी न हुई तो डीएम कार्यालय का घेराव करेगा संगठन: शाहिद
– महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बनी नेहा परवीन, अन्य पदों पर भी मनोनयन
फोटो परिचय- संगठन की सदस्यता रसीद सौंपते प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद शेख।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। आगामी नौ जून तक मांगे पूरी न हुई तो दस जून को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। जिले में संगठन मजबूती के उद्देश्य से नेहा परवीन को महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बनाया गया। साथ ही अन्य पदाधिकारियों का भी मनोनयन किया गया है।
यह बात भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष/बुंदेलखण्ड प्रभारी शाहिद शेख ने कही। उन्होने कहा कि खागा तहसील के ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर गौंती में भूमाफियाओं द्वारा गरीब, किसान व सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किए गए हैं। भूमाफियाओं द्वारा बेशकीमती जमीनों को प्लाटिंग करके बेंचने का काम किया जा रहा है। जिसकी शिकायत उन्नीस मई को ज्ञापन के माध्यम से उप जिलाधिकारी को अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। भूमाफियाओं एवं चकबंदी व राजस्व विभाग की मिलीभगत से सरकारी व किसानों की जमीन में अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। अगर नौ जून तक इन सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी दस जून को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेगी। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए नेहा परवीन को महिला प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष, हुसना खान को महिला प्रकोष्ठ ऐरायां ब्लाक प्रभारी, तहसील उपाध्यक्ष खागा सरताज खान को बनाया गया। इस मौके पर कैसर खान, शिव सिंह, अंसार अहमद, वहाज अहमद भी मौजूद रहे।