ट्यूबवेल कनेक्शन जल्द न जुड़ा तो करूंगा आत्महत्या, किसान ने लगाई न्याय की गुहार

  ट्यूबवेल कनेक्शन जल्द न जुड़ा तो करूंगा आत्महत्या
पीड़ित किसान ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार
फोटो परिचय-  पीड़ित किसान।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सदर तहसील के सरांय डंडीरा गांव के रहने वाले एक किसान ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता समेत जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कहा कि यदि ट्यूबवेल कनेक्शन जल्द न जोड़ा गया तो वह आत्महत्या करने के लिए विवश हो जाएगा। उसने तत्काल प्रभाव से लाइन जुड़वाए जाने की मांग की।
अधिशाषी अभियंता विद्युत के अलावा जिलाधिकारी व ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान को भेजे गए शिकायती पत्र में रामचन्द्र पुत्र शिव सिंह निवासी सरांय डंडीरा ने बताया कि उसका ट्यूबवेल ग्राम सभा सरांय डंडीरा पोस्ट जमरावां में स्थित है। उसने अपने ट्यूबवेल के कनेक्शन हेतु आवेदन किया। जिसमें विभाग द्वारा सभी औपचारिकता पूरी कर दी गई और कनेक्शन जोड़ना था लेकिन जेई द्वारा कनेक्शन नहीं जोड़ा जा रहा है और बार-बार समय देकर टाल-मटोल कर रहे हैं। जिसकी वजह से उसकी फसल सूख रही है और उसे अपूर्णनीय क्षति हो रही है। यदि समय से कनेक्शन नहीं जोड़ा गया तो वह आत्महत्या करने के लिए विवश हो जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। उसने तत्काल प्रभाव से विद्युत कनेक्शन जुड़वाए जाने की मांग की। अधिशाषी अभियंता ने शिकायती पत्र पत्र एसडीओ बेरूईहार व हुसैनगंज जेई को तत्काल संयोजक को ऊर्जीकत किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *