अनावश्यक बाधा उत्पन्न की तो अन्य केन्द्रों में रक्तदान करेंगे रक्तदाता
अनावश्यक बाधा उत्पन्न की तो अन्य केन्द्रों में रक्तदान करेंगे रक्तदाता
निर्धारित तिथियों में ही संस्था का होगा रक्तदान शिविर: रवि
– अनावश्यक बाधा उत्पन्न की तो अन्य केन्द्रों में रक्तदान करेंगे रक्तदाता
फोटो परिचय- पत्रकारों से बातचीत करते व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल (पंजी०) के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन पर प्राप्त आश्वासन के अनुसार संस्था अपने निर्धारित शिविर पूर्व घोषित तिथियों पर ही आयोजित करेगी। यदि किसी सरकारी संस्था को सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के स्थान पर शिविर आयोजित करना है, तो वह अपने समय को अलग निर्धारित कर सकती है। जिस पर संस्था को न पूर्व में कोई आपत्ति थी और न वर्तमान में है।
उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह द्वारा सदैव समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया गया, लेकिन संबंधित सरकारी संस्था के कुछ सदस्यों द्वारा बार-बार समन्वय में बाधा उत्पन्न की गई। जबकि शिविर की तिथियों एवं समय की समस्त जानकारी रक्तकेंद्र के कर्मचारियों को पूर्व से उपलब्ध रहती है, जिसे संबंधित संस्थाओं को समय रहते अवगत कराना चाहिए। श्री दुबे ने स्पष्ट किया कि गुरमीत सिंह का किसी प्रकार का न तो तिथि और न ही स्थान को लेकर कोई टकराव रहा है, केवल समय को लेकर असमंजस उत्पन्न किया गया। स्थिति उस समय जटिल हुई जब रक्तकेंद्र के एक कर्मचारी द्वारा सरकारी संस्था के शिविर को निरस्त कर उसे अन्य संस्था से जोड़ने का प्रयास किया गया। इस विषय में युवा जिलाध्यक्ष ने पहले विभागाध्यक्ष से संवाद किया। समाधान न होने पर जिलाधिकारी के समक्ष मामला रखा। प्रदेश अध्यक्ष ने दोहराया कि संस्था अपने सभी शिविर पूर्व निर्धारित तिथि एवं स्थान पर ही आयोजित करेगी। युवा जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह का शिविर 23 जनवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोक विहार कॉलोनी में आयोजित होगा। यदि सरकारी संस्था शिविर आयोजित करना चाहती है तो वह अपना समय पृथक निर्धारित कर सकती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इसके पश्चात भी यदि किसी प्रकार की अनावश्यक बाधा उत्पन्न की गई तो रक्तदाता विवश होकर अन्य रक्तकेंद्रों में रक्तदान करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर वितरक संघ नगर अध्यक्ष राम बाबू गुप्ता, वितरक संघ अध्यक्ष प्रकाश सिंह, महामंत्री बद्री विशाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, युवा उपाध्यक्ष ताजुद्दीन उपस्थित रहे।