पाल लैब की समीक्षा बैठक में दिए जरूरी टिप्स

  पाल लैब की समीक्षा बैठक में दिए जरूरी टिप्स
– कंपोजिट विद्यालय इटैली यूजेस आवर में जिले में अव्वल
– सीडीओ के निर्देशों को रखा गया सामने
फोटो परिचय- (8) समीक्षा बैठक में भाग लेते बीईओ व अन्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। अगस्त से सितंबर माह की मासिक समीक्षा बैठक इंचार्ज खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बीआरसी हथगाम में आयोजित की गई। जिसमें हथगाम ब्लॉक के चिन्हित सातों पाल लैब विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक के साथ हिन्दी तथा गणित के शिक्षक उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान बताया गया कि इटैली कंपोजिट विद्यालय जनपद के 70 स्कूलों में एवरेज युजेस में सर्वाेत्तम है।यहां बच्चों ने सबसे अधिक घंटे पाल लैब में खर्च किए।
कन्वेजीनियस संस्था के ब्लॉक समन्वयक शिवम प्रजापति ने बताया कि समीक्षा बैठक में पाल लैब यूसेज और आउटकम लर्निंग, पाल लैब स्कूलों की कक्षा एवं विषय संबंधित यूजेस और लर्निंग, स्कूलों में लैब संचालन में आ रही समस्याओं तथा निराकरण में एफएमएस एवं स्कूल द्वारा किए गए समाधान और प्रयासों पर चर्चा की गई। आगामी माह की योजनाओं पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कक्षा एक, दो एवं तीन में साप्ताहिक एसेसमेंट शैक्षिक प्रगति के लिए अति आवश्यक है। हमें सरल से कठिन और अज्ञात से ज्ञात की ओर बढ़ना है। शिवम प्रजापति ने बताया कि पाल लैब में सबसे खराब स्थिति गणित विषय की है जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने सभी कंपोजिट विद्यालयों की प्रगति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और बताया कि कितने घंटे किस विषय में बच्चों ने लैब में काम किया। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों को सामने रखा गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1, 2, 3 में शैक्षिक स्तर सुधारने पर बल दिया ताकि बच्चा चार, छह और कक्षा आठ के असेसमेंट में भी आगे रहे। इस अवसर पर एफएमएस लाल बिहारी सिंह, अभिषेक कुमार के साथ-साथ एआरपी नवल द्विवेदी, सत्येंद्र सिंह, कंपोजिट विद्यालय मोहलिया की हेड शाहीन तबस्सुम, नरसिंह यादव, कुलदीप कुमार, शाहीन जमाल, दुर्गा सिंह, प्रत्यूष मिश्र, मुदिता दुबे, कुलदीप सिंह, शकीला खानम, रियाज अहमद, प्रमोद सिंह गौतम, शिवलखन साहू, रोहित साहू, अशरफ अली, अवधेश कुमार, आशीष शर्मा, शिवम सचान, संदीप कुमार, रियाज अहमद, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, जय नारायण, वीरेंद्र कुमार, विवेक कुमार सिंह, विष्णु शंकर अग्निहोत्री, शिवशरण बंधु, सुरेंद्र कुमार, सौरभ अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *